CG - बेडागुड़ा पारा तोकापाल द्वारा आए दिन जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद और चरित्र को लेकर अपशब्द बोलते थे, इस वजह से तंग आकर शिक्षिका ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या... जानिए क्या है पूरा मामला

CG - बेडागुड़ा पारा तोकापाल द्वारा आए दिन जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद और चरित्र को लेकर अपशब्द बोलते थे, इस वजह से तंग आकर शिक्षिका ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या... जानिए क्या है पूरा मामला
CG - बेडागुड़ा पारा तोकापाल द्वारा आए दिन जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद और चरित्र को लेकर अपशब्द बोलते थे, इस वजह से तंग आकर शिक्षिका ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या... जानिए क्या है पूरा मामला

शिक्षिका ने की घर में फांसी लगाकरआत्महत्या

जगदलपुर : सूचना कर्ता मृतिका के  माता बुटकी मौर्य एवम मौसा जितेंद्र ठाकुर द्वारा थाना परपा आकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया की  मृतिका कांति नागेश पिता स्व. भागीरथी नागेश आयु 37 ,जाति - मुरिया निवासी तोकापाल जो बुरुंगपाल स्कूल में प्रधान पाठिका के पद पर पदस्थ थी आज दिनांक 20/02/24 को सुबह 6 से 7 बजे के बीच अपने घर के अंदर पंखा में साड़ी से फांसी लगाई थी जिन्हें इलाज के लिए डीमरापाल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहा डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

परिजनों द्वारा रिपोर्ट में बताए की इनके रिश्तेदार बड़ी माता बुकी पति स्व लोकनाथ उम्र 65 वर्ष एवम चचेरा भाई मुरलीधर पिता लोकनाथ उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी बेडागुड़ा पारा तोकापाल द्वारा आए दिन जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद और चरित्र को लेकर अपशब्द बोलते थे जिससे तंग आकर आत्महत्या करना अपने रिपोर्ट में बताए है, सूचना पर थाना परपा में मर्ग क्रमांक 09/24 कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई में लिया गया है मृतिका के शव का पीएम कराया गया है।

परिजनों से एवम आसपास के लोगो से घटना की विस्तृत पूछताछ किया जा रहा है मृतिका के परिजन व अनावेदक पक्ष के बीच वर्ष 2017 से जमीन संबंधी विवाद चले आ रहा है जिस पर थाना परपा में पूर्व में भी दोनो पक्षों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है,मामले में बारीकी से जांच किया जा रहा है बाद जांच के पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।विवेचना जारी हैँ।