CG पिता-पुत्र गिरफ्तार : पिता-पुत्र के पास बोरे में भरी मिली ऐसी चीज, देखते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार,जानिए मामला…
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास से 110 नग नशीले कफ सिरप के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों झारखंड के गढ़वा से बोरे में प्रतिबंधित कफ सिरपलेकर पहुंचे थे और इसे खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे।




अंबिकापुर. कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास से 110 नग नशीले कफ सिरप के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों झारखंड के गढ़वा से बोरे में प्रतिबंधित कफ सिरपलेकर पहुंचे थे और इसे खपाने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित सिरप जब्त कर लिया। इसकी कीमत 88 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को जेल भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास 2 व्यक्ति कफ सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी की।जब पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास रखे प्लास्टिक के बोरी में 110 नग नशीला कफ सिरप मिला। इसके बाद पुलिस ने बोरे में भरा सिरप जब्त कर लिया। इसकी कीमत बाजार में 88 हजार रुपए बताई जा रही है।
पिता-पुत्र थे दोनों आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनों पिता-पुत्र निकले। संजय कोरवा (42) अपने बेटा अनूप कोरवा (22) मूलत: ग्राम भवरी गोदरमाना थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड के रहने वाले हैं और दोनों अंबिकापुर खैरबार रोड में रहकर नशे का अवैध करोबार करते हैं। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है। (CG crime)