CG शराबी शिक्षक निलंबित : नशे में टल्ली लड़खड़ाते हुए गुरु जी को ग्रामीणों ने पहुंचाया था शिक्षा के मंदिर, अब शिक्षक के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.....
जशपुर जिले के पत्थलगांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय काडरो में एक बेहद शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र कुमार मुंजनी को ग्रामीणों ने नशे में धुत होकर गांव में घूमते हुए पकड़ा।




जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय काडरो में एक बेहद शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल के शिक्षक सुरेंद्र कुमार मुंजनी को ग्रामीणों ने नशे में धुत होकर गांव में घूमते हुए पकड़ा। शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर ग्रामीणों ने उसे कांधे पर उठाकर स्कूल पहुंचाया। इस कृत्य के लिए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
कमाल की बात ये है कि गांव की एक दुकान में टीचर ने इतनी शराब पी कि वह वापस स्कूल तक जाने की हालत में नहीं था। मामला पत्थलगांव विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला काडरो का है। यहां पदस्थ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार मुंजनी को ग्रामीणों ने दुकान से उठाकर फिर स्कूल पहुंचाया।
शराबी शिक्षक ने स्कूल से बाहर शराब पी और गांव में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शिक्षक ने इतनी पी रखी थी कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। शराबी टीचर गांव की दुकान में जमीन पर लोट गया। ग्रामीणों ने उसे घर जाने या स्कूल जाने कहा। लेकिन वह दुकान में ही पड़ा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर को पकड़कर किसी तरह स्कूल पहुंचाया। जब टीचर स्कूल पहुंचा तो बरामदे में ही सोने लगा।
आपको बता दें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काडरो में 6वीं से 8वीं तक की पड़ाई होती है। इस स्कूल में कुल 136 बच्चे पढ़ते हैं। बच्चे शराबी शिक्षक के हरकत से बेहद परेशान है। बच्चों का कहना है कि टीचर सुरेंद्र कुमार मुंजनी शराब पीकर स्कूल में बच्चे से मारपीट भी करता है। उनके साथ गाली-गलौज करता है।