CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार: पुलिस की नशे के सौदागर पर बडी कार्यवाही,भारी मात्रा में टेबलेट जब्त…2 महिलाएं सहित चार गिरफ्तार…पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी...

नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत कार्यवाही जारीAccu team के सहयोग से सिविललाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 महिलाओ सहित 2 नाबालिक बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयो के खेप के साथ गिरफ्तार पति पूर्व से ही सिविललाइन पुलिस द्वारा ndps के मामले में जेल में है.

CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार: पुलिस की नशे के सौदागर पर बडी कार्यवाही,भारी मात्रा में टेबलेट जब्त…2 महिलाएं सहित चार गिरफ्तार…पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी...
CG- नशे के सौदागर गिरफ्तार: पुलिस की नशे के सौदागर पर बडी कार्यवाही,भारी मात्रा में टेबलेट जब्त…2 महिलाएं सहित चार गिरफ्तार…पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर ऐसे फेरा पानी...

CG- Drug peddler arrested: Police crackdown on drug peddler, large quantity of tablets seized

नया भारत डेस्क : नशे के विरुद्ध निजात  अभियान के तहत कार्यवाही जारीAccu team के सहयोग से सिविललाइन पुलिस की  बड़ी कार्यवाही 2  महिलाओ सहित 2 नाबालिक बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयो के खेप के साथ गिरफ्तार पति  पूर्व से ही सिविललाइन पुलिस द्वारा ndps के मामले में जेल में है. अब उसकी  माँ, पत्नी,  भाई  व एक अन्य गिरफ़्तार बिलासपुर पुलिस नशे के विरुद्ध कारग़र कार्यवाही के लिए दृढ़ संकल्पित पुलिस अधीक्षक महोदय के निजात अभियान के तहत नशे की सामग्री बिक्री करने वाले सभी नामचीन लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है.

 घटनास्थल मिनिबस्ति जरहाभाठा आकाश पान ठेला के पास से आरोपी 
1.लक्ष्मी पति स्व. प्रेम गहरवार 45 साल मिनिबस्ति जरहाभाठा 
2.आकांक्षा लासरे पति बंटी  गहरवार 28 साल मिनिबस्ति जरहाभाठा 
3.नाबालिक 
4.नाबालिक ऑटो चालक 

 *जप्ती* 
 *एक* *ऑटो* *वाहन* के साथ
 *2000* नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन ब्यूरोनोरफिन,
 *1645* नग एवील मेडिसिन
 *05* मोबाइल जप्त

प्रकरण में सामग्री उपलब्ध कराने वाले को भी आरोपी बनाया गया है,उसको trail करके जल्दी ही उसे भी प्रकरण में गिरफ्तार किया जायेगा.

इसके पूर्व भी सिविललाइन में 70 पेटी (8400 नग) कोदिन सिरप जप्त किया गया जिसमे 4 आरोपिओ को गिरफ़्तार किया गया था, इसके साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप को भी जप्त करने में सफलता मिल चुकि है.

साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश से व अति पुलिस अधीक्षक शदर व नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन के मार्गदर्शन में जनता को नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए भी मिनिबस्ति, जरहाभाठा, तालापारा आदि क्षेत्रो में फ्लैक्स, वाल पेंट, जनता से प्रत्यक्ष चर्चा /मीटिंग के माध्यम से भी विशेष रूप से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.