CG - डॉक्टर पति -पत्नी गिरफ्तार : डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गैंग रेप पीड़िता नाबालिग का कराया गर्भपात, पुलिस को नहीं दी सूचना, अब पहुंचे सलाखों के पीछे.....
नाबालिग गैंग रेप पीड़िता का गर्भपात कराने वाले डॉक्टर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है।




राजनांदगांव। नाबालिग गैंग रेप पीड़िता का गर्भपात कराने वाले डॉक्टर दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग युवती का गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद शहर के तुलसी नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
गैंदाटोला पुलिस के मुताबिक पूर्व में नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने पीड़िता को डरा-धमकाकर कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया था। नाबालिग पीड़िता के गर्भवती हो जाने के बाद राजनांदगांव के जय तुलसी अस्पताल में गर्भपात कराया गया था।
नाबालिग युवती का गर्भपात करने वाले जय तुलसी अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपत्ति डॉ श्रीमती विजयश्री जैन पति अमोलक कुमार जैन (47) एवं अमोलक कुमार जैन पिता स्व. मोतीलाल सिंघी (50) को गिरफ्तार किया गया है।