CG - थाना परिसर में मिला महिला का शव : पुलिस महीनेभर से जिसे कर रही थी तलाश, थाने में ही मिली उसकी सड़ी-गली लाश, जानें क्या है पूरा माजरा......

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। एक महीने से लापता 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश सिमगा थाना परिसर के पास जब्त किए गए वाहनों के बीच मिली है।

CG - थाना परिसर में मिला महिला का शव : पुलिस महीनेभर से जिसे कर रही थी तलाश, थाने में ही मिली उसकी सड़ी-गली लाश, जानें क्या है पूरा माजरा......
CG - थाना परिसर में मिला महिला का शव : पुलिस महीनेभर से जिसे कर रही थी तलाश, थाने में ही मिली उसकी सड़ी-गली लाश, जानें क्या है पूरा माजरा......

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाज़ार जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। एक महीने से लापता 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश सिमगा थाना परिसर के पास जब्त किए गए वाहनों के बीच मिली है। दरअसल 90 साल की एक बुजुर्ग महीनेभर से लापता थी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई। घर वाले रोज इसी उम्मीद में बिताते कि पुलिस उनके रिश्तेदार को खोज निकालेगी। पुलिसिया दावों की पोल तब खुल गई, जब महिला की सड़ी-गली लाश थाना परिसर में ही मिली।

एक महीने से लापता 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश सिमगा थाना परिसर के पास जब्त किए गए वाहनों के बीच मिली है। शव अब पूरी तरह कंकाल में बदल चुका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका की पहचान सिमगा थाना क्षेत्र के शीतला पारा की जुगनबाई देवांगन के रूप में की गई है। लगभग एक महीने पहले 1 अगस्त से जुगनबाई देवांगन लापता थीं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिमगा थाना में दर्ज भी करवाई थी। 

थाना परिसर में लाश मिलने से पुलिस की खोजबीन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस के आरक्षक जहां अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं और जब्त किये गए वाहन रखे हैं, उससे थोड़ी ही दूर में बुजुर्ग महिला का शव पास मिला है। इसके बावजूद पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों की जांच नहीं की। 

मृत्यु के बाद कुछ दिनों में ही शव से दुर्गंध फैल जाती है, लेकिन थाना परिसर में तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अपने बचाव में कहा कि जब प्रधान आरक्षक जप्त किए गए वाहनों की जांच करने गए, तब शव मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान जुगनबाई देवांगन के रूप में की गई है और हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि बुजुर्ग महिला वहां कैसे पहुंची और घटना कैसे घटी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।