CG - फाईनल मुकाबले में सायनाइड ब्लू ने रामराज को हराया, मोदी कप टॉफी पर किया कब्जा...

CG - फाईनल मुकाबले में सायनाइड ब्लू ने रामराज को हराया, मोदी कप टॉफी पर किया कब्जा...
CG - फाईनल मुकाबले में सायनाइड ब्लू ने रामराज को हराया, मोदी कप टॉफी पर किया कब्जा...

फाईनल मुकाबले में सायनाइड ब्लू ने रामराज को हराया, मोदी कप टॉफी पर किया कब्जा

जगदलपुर : शहर में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मोदी कप 2024 रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सायनाइड ब्लू विरुद्ध रामराज 11 के मध्य मैच खेला गया जिसमें साइनाइड ब्लू ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।

12 ओवर जा खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रामराज 11 की टीम ने 71 रनों का लक्ष्य सायनाइड ब्लू के सामने रखा था, जिसका पीछा करने उतरी सायनाइड ब्लू ने यह लक्ष्य 10 ओवर में पूरा करते हुए यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।

   सायनाइड ब्लू टीम के अब्दुल अनास मैन ऑफ द मैच रहे।
फाईनल मुकाबले समारोह में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण देव,बस्तर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी,बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप, विद्याशरण तिवारी,रजनीश पाणिग्राही, संजय पांडे,शैलेन्द्र भदौरिया,संग्राम सिंह राणा मनीष पारख, लक्ष्मण झा, अविनाश श्रीवास्तव,मनोज पटेल,आनंद झा,सूर्यभूषन सिंह,प्रतीक राव,विवेक साहू,पुशान्त रॉय,सचिन सूर्यवंशी, योगेश पाणिग्राही सहित अन्य युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद थे।