CG - आरक्षक की मौत : ड्यूटी से लौट रहे कांस्टेबल की सड़क हादसे में गई जान, दूसरे की हालत गंभीर.....
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। धमतरी में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक केरेगांव थाना इलाके के कुकरेल बांसपारा के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।




धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। धमतरी में हुए सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक केरेगांव थाना इलाके के कुकरेल बांसपारा के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें धमतरी पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रिफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ सुरेश निषाद बीजापुर चनागांव निवासी सोमवार को अपनी ड्यूटी के बाद अपने बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी शाम लगभग 6 बजे बांसपारा के पास सामने से ग्राम बलियारा निवासी हुमन साहू अपने बाइक से आ रहा था। दोनों बाइक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हुमन साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है।