CG- देवर ने की भाभी की हत्या: नशे में धुत देवर ने इस बात को लेकर भाभी को उतारा मौत के घाट…बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान…

सरगुजा जिले के ग्राम चकेरी में देवर ने डंडा मारकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। CG- brother-in-law killed sister-in-law: Drunk brother-in-law killed sister-in-law over this matter

CG- देवर ने की भाभी की हत्या: नशे में धुत देवर ने इस बात को लेकर भाभी को उतारा मौत के घाट…बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान…
CG- देवर ने की भाभी की हत्या: नशे में धुत देवर ने इस बात को लेकर भाभी को उतारा मौत के घाट…बड़ा भाई भी गंभीर रूप से घायल…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान…

CG- brother-in-law killed sister-in-law: Drunk brother-in-law killed sister-in-law over this matter

नया भारत डेस्क : सरगुजा जिले के ग्राम चकेरी में  देवर ने डंडा मारकर भाभी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के वक्त में आरोपी नशे में धुत था। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई। दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

 

उदयपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम चकेरी के आश्रित मोहल्ला आमाडुगु में सोमवार देर रात करीब 12-1 बजे आपसी विवाद में हत्या की वारदात हुई। आरोपी परमेश्वर सिंह (28 वर्ष) ने पहले अपने भाई प्रेम सिंह के साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद बड़ा भाई प्रेम सिंह अपने घर चला गया। इसके बाद छोटा भाई परमेश्वर नशे में धुत होकर रात 12 बजे अपने बड़े भाई प्रेम सिंह के घर पहुंचा और खूब गालीगलौज करने लगा। हल्ला-गुल्ला सुनकर बड़ा भाई अपनी पत्नी सुशीला सिंह (30 वर्ष) के साथ बाहर निकला।

 

इसी दौरान परमेश्वर सिंह ने अपने बड़े भाई प्रेम सिंह पर डंडे से वार कर दिया, तो उसकी पत्नी सुशीला बीच-बचाव करने लगी। जिस पर आरोपी ने भाभी के सिर पर भी डंडे से जोरदार वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और बहुत अधिक खून निकलने लगा। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना में घायल प्रेम सिंह को डायल 112 की टीम ने उदयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।