CG ब्रेकिंग : पानी के तेज बहाव में बहा युवक, तलाश में जुटी रेस्क्यू की टीम.....
रायपुर जिले में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, अभनपुर के गातापर नहर में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है, बताया जाता है कि तीन लोग नहर में नहाने के लिए उतरे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ है।




रायपुर। जिले में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, अभनपुर के गातापर नहर में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है, बताया जाता है कि तीन लोग नहर में नहाने के लिए उतरे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ है। घटास्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, अभनपुर के गातापर नहर में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है, तीन लोग नहर में नहाने के लिए उतरे थे, जिसमे से एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकला वहीँ एक युवक की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि नहर में बहने वाला युवक छपरा बिहार का निवासी है, जो अभनपुर राजिम रेलवे मार्ग में काम करने आया था। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है।