CG ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत, इस दौरान हुआ हादसा, इलाके में फैली सनसनी....
छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।




कोरबा। छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, करतला थाना क्षेत्र का पीड़िया गांव में आकाशीय बिजली चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामपाल राठिया उम्र 21 वर्ष है। मृतक खेत से काम कर घर वापस लौट रहा था। तभी झमाझम बारिश हुई जिससे बचने रामपाल पेड़ के नीचे रुका हुआ था। तभी आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर करतला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी है।