CG ब्रेकिंग: निलंबित IAS समीर विश्नोई ,सुनील अग्रवाल और कोल कारोबारियों को नहीं मिली जमानत, जमानत आवेदन खारिज, इस तारीख तक न्यायिक रिमांड…

मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन के मामले में स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। CG Breaking: Suspended IAS Sameer Vishnoi, Sunil Aggarwal and coal traders did not get bail

CG ब्रेकिंग: निलंबित IAS समीर विश्नोई ,सुनील अग्रवाल और कोल कारोबारियों को नहीं मिली जमानत, जमानत आवेदन खारिज, इस तारीख तक न्यायिक रिमांड…
CG ब्रेकिंग: निलंबित IAS समीर विश्नोई ,सुनील अग्रवाल और कोल कारोबारियों को नहीं मिली जमानत, जमानत आवेदन खारिज, इस तारीख तक न्यायिक रिमांड…

Suspended IAS Sameer Vishnoi, Sunil Aggarwal and coal traders did not get bail

रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन के मामले में स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। इससे पहले कोर्ट ने निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को भी जमानत देने से इंकार कर दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी आरोपियों को 6 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड में भेजने के आदेश दिए हैं। 

न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने पर आज सभी आरोपियों को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया। चारों आरोपियों सूर्यकांत तिवारी, आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। सुनील अग्रवाल ने आज जमानत के लिए आवेदन किया था। कोर्ट ने दोपहर बाद मामले की सुनवाई का समय तय किया था। दोपहर बाद जब कोर्ट ने सुनवाई शुरू की, तब अग्रवाल के वकील ने जमानत के लिए आग्रह किया। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।