CG BREAKING :- छात्रावास में लगाए गए सोलर लैंप




जगदलपुर -- इनरव्हील क्लब द्वारा गायत्री विद्यापीठ तीतीरगाँव में जहां लगभग 80 आदिवासी बच्चे छात्रावास में रहते हैं वहां तीन सोलर लैंप लगाए गए ताकि वहां रहने वाले बच्चों को रात में भी बाहर जाने में कोई परेशानी न हो, लंबे समय से सौर रोशनी की जरुरत छात्रावास मे थी। इनरव्हील क्लब हर रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष उषा गोंदी, सचिव ममता राणा और सोलर लाइट प्रायोजक माया सोनी सहित इनरव्हील परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।