CG BREAKING NEWS : विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोपरा में पौधारोपण किया गया...

CG BREAKING NEWS : विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोपरा में पौधारोपण किया गया...
CG BREAKING NEWS : विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोपरा में पौधारोपण किया गया...

विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम कोपरा में पौधारोपण किया गया

जिसमें केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए

   फरसगांव / विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपरा में आज दिनांक 25/07/2023 को कोपरा  मावली डोंगरी कोपरा में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें केशकाल विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष  संतराम नेताम के पावन पुनीत पवित्र कर कमलों द्वारा सागोन का पौधा रोपण कर पौधारोपण का कार्य शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  हीरालाल नेताम  हीरासिंह नेताम सरपंच संघ अध्यक्ष जेठुराम मरकाम दयासिंधु राना चमरु राम रामजी पटेल श्यामलाल मरकाम मनीराम कुंजाम रामेश्वर समरथ फरसु राम नाग सुरेश मरकाम भूपेंद मरकाम नरेश नाग और इस अवसर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।