CG ब्रेकिंग : सुपरवाइजर हत्याकांड में आया नया मोड़, IAS के फरार भाई ने किया सरेंडर, 5 साल पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या, ऐसे खुला कत्ल का राज....

राजधानी में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की खौफनाक हत्या का आरोपी आईएएस का भाई वरुण कौशल ने सरेंडर किया है। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार चल रहा था। ये मामला मंदिर हसौद थाने में दर्ज है। 

CG ब्रेकिंग : सुपरवाइजर हत्याकांड में आया नया मोड़,  IAS के फरार भाई ने किया सरेंडर, 5 साल पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या, ऐसे खुला कत्ल का राज....
CG ब्रेकिंग : सुपरवाइजर हत्याकांड में आया नया मोड़, IAS के फरार भाई ने किया सरेंडर, 5 साल पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या, ऐसे खुला कत्ल का राज....

रायपुर। राजधानी में पांच साल पहले हुई कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की खौफनाक हत्या का आरोपी आईएएस का भाई वरुण कौशल ने सरेंडर किया है। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद 5 साल से फरार चल रहा था। ये मामला मंदिर हसौद थाने में दर्ज है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नवा रायपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर की हत्या का फरार आरोपी वरूण कौशल ने सरेंडर किया है। आरोपी वरुण कौशल महिला IAS किरण कौशल का भाई है। आरोपी 10 मार्च 2018 को कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहीन मलिक को चाकू से गोदकर हत्या की थी।  इस वारदात को आरोपी ने अपने साथी समीर के साथ मिलकर अंजाम दिया था। 

जानिए क्या है मामला

नया रायपुर में 10 मार्च की आधी रात कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तुहिन मलिक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।  हत्या के पीछे यह वजह सामने आई थी कि कार रेसिंग के दौरान तुहिन मलिक की गाड़ी को ओवरटेक कर दोपहिया वाहन सवार निकला था। इसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि वरुण कौशल ने कार में सवार तीन साथियों के साथ मिलकर तुहिन और इंजीनियर अलंकार पाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तुहिन की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अभिषेक नागवंशी उर्फ बिट्टू और अभिलाष नागवंशी उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी वरुण कौशल और समीर पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे थे।