*दिन दहाड़े बैंक से जा रहे किसान से पैसे की लूट , अपने आप को पुलिस वाला बताकर किया वारदात...*

संदीप दुबे

*दिन दहाड़े बैंक से जा रहे किसान से पैसे की लूट , अपने आप को पुलिस वाला  बताकर किया वारदात...*

भैयाथान संदीप दुबे - जिले में लगे लॉक डाउन के बाद भी चोर उठाईगिरी से बाज नही आ रहे । बीते दिन सिरसी के पास चोरों ने  एक किसान रघुवीर रजवार निवासी सुंदरपुर  को उस समय अपना शिकार बनाया जब वह भैयाथान के सहकारी बैंक से धान की जमा हुई राशि 49 हजार रुपए आहरण कर मोटरसाइकिल में अपने एक परिचित के साथ वापस घर आ रहा था उसी समय अचानक से सिरसी के पास पीछे से आ रहा एक युवक उनका पीछा करते हुए किसान की गाड़ी को रुकवाया और अपने आप को पुलिस वाला बताकर झोला में गांजा रखने की बात करते हुए झोला मांग कर अपने साथ पुलिस चौकी बसदेई जाने को कहा। किसान गांजा का नाम सुनते ही सकपका गया और साथ में पुलिस चौकी चलने को तैयार हो गया । मोटरसाइकिल से वह युवक आगे आगे चलने लगा और किसान पीछे पीछे अपने मोटरसाइकिल से जाने लगा। अचानक से बसदेई चौकी से ठीक पहले वह युवक लापता हो गया और जब किसान पुलिस चौकी बसदेई पहुँचा और उस युवक को वहां नही पाकर चिंतित हो गया और पुलिस को अपनी पूरी बात बताया पुलिस को ये बात समझने में  देर नई लगा कि किसान के पैसे को युवक लूट कर फरार हो गया है ।

 किसान ने पूछने पर बताया कि उस युवक के गाड़ी में नंबर नही था और चेहरा भी ढका हुआ था जिससे वह उस युवक को पूरा नई देख पाया  किसान के बताए अनुसार कुछ दूर तक युवक साथ मे आगे आगे था लेकिन उसके बाद वह गायब हो गया अब किसान के द्वारा  पुलिस में अपना रिपोर्ट लिखवाया गया है।

 बसदेई पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और उस चोर की तलाश में घेराबंदी करते हुए पकड़ने की पूरी कोसिस करने लगी लेकिन अभी चोर पुलिस के हत्थे नही आया है बसदेई पुलिस की तलाश जारी है।