CG Breaking :- ग्राम होनावण्डी अटल चौक के पास................... ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर................... पलटी बाल बाल बचे ड्राइवर........................




बड़ेराजपुर / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकासखंड के ग्राम होनावण्डी में आज सुबह 29/05/2022 दिन रविवार को सुबह 8 बजे टैक्टर ट्राली के साथ पुलिया किनारे गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि गांव का युवक माधव मरकाम जो की सुबह टैक्टर ट्राली के साथ पानी भरने जा रहा था वापस आते समय तेज रफ्तार में अटल चौक के पास जैसे ही पुलिया के पास मोड़ रहा था।
आमंत्रित होकर पलटी और गढ्ढे में जाकर गिरी लेकिन ड्राइवर को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा और रविवार के दिन होने के कारण देखते ही देखते भीड़ भी जमा हो गई।