CG ब्रेकिंग : नरेंद्र मोदी ने मुझसे १ करोड़ रुपए लिए हैं ! - तरुणा साबे...... 'क्या अब ईडी सीबीआई करेगी उनको गिरफ्तार.. ?'......

CG ब्रेकिंग : नरेंद्र मोदी ने मुझसे १ करोड़ रुपए लिए हैं ! - तरुणा साबे...... 'क्या अब ईडी सीबीआई करेगी उनको गिरफ्तार.. ?'......
CG ब्रेकिंग : नरेंद्र मोदी ने मुझसे १ करोड़ रुपए लिए हैं ! - तरुणा साबे...... 'क्या अब ईडी सीबीआई करेगी उनको गिरफ्तार.. ?'......

नरेंद्र मोदी ने मुझसे १ करोड़ रुपए लिए हैं ! - तरुणा साबे

 'क्या अब ईडी सीबीआई करेगी उनको गिरफ्तार.. ?'


जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । आम आदमी पार्टी बस्तर की वरिष्ठ नेत्री राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर अरविंद केजरीवाल के ऊपर सीबीआई जांच में पक्षपात करते हुए उनको गिरफ्तार करने की साजिश का विरोध दर्ज किया है। ईडी सीबीआई पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने प्रेस के माध्यम से कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने उनसे 1 करोड़ रुपये लिए हैं, क्या ईडी सीबीआई उनको गिरफ्तार करेगी?

आम आदमी पार्टी बस्तर की वरिष्ठ नेत्री तरुणा साबे ने आगे कहा कि सीबीआई ने हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को जांच हेतु बुलाया है और किसी व्यक्ति के कहने पर कि अरविंद केजरीवाल को उसने पैसे दिए हैं। आज हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे १ हज़ार करोड़ रुपए लेने की बात कही है, मैं भी यह बोल रही हूं कि उन्होंने मुझसे भी १ करोड़ लिए हैं। क्या सीबीआई ईडी उन्हे गिरफ्तार करेगी ?

उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति कह दें, उसने 17 सितम्बर  2023 को नरेंद्र मोदी जी को 1000 करोड़ रिश्वत दिया है, क्या इस बेसिस पर मोदी जी की सीबीआई, ईडी मोदी जी को गिरफ्तार कर लेगी ? भाजपा, मोदी और उनकी सीबीआई, ईडी  अब देश में ऐसा करने लगी है, अभी चंदन रेड्डी को ईडी के अधिकारियों ने  कान के दोनों परदे फाड़ दिए क्योंकि उसने कागज पर ईडी के लिखे  बयान पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, ईडी ने एक मामले में एक व्यक्ति को कहा- ऐसा बयान दे, नहीं तो हम देखते हैं,  कल तेरी दोनों बेटी कॉलेज कैसे जाती है,ये सब इनलोगों ने कोर्ट में कहा है। अरुण पिल्लई, समीर मेन्द्रू, भूषण बेलगवई, मनस्विनी सबको ईडी ने डराकर बयान दिलवा दिया था, फिर कोर्ट में इनलोगों ने बयान वापस ले लिया और ईडी दुवारा जोर जबरदस्ती से कागज पर हस्ताक्षर कराने की बात कही ।  सीबीआई औए ईडी ने मनीष सिसोदिया के केस में भी कोर्ट के सामने झूठ बोला-कहा मनीष सिसोदिया ने अपने 14 फ़ोन नष्ट कर दिया, जबकि उसमें 4 फ़ोन ईडी के पास, 1 फ़ोन सीबीआई के पास है । बचे 9 फ़ोन जो मनीष जी के है भी नहीं, कार्यकर्ताओं के हैं, 7 फोन चालू है, 2 के बारे में जानकारी जुटाया जा रहा है । अब ईडी और सीबीआई के दुवारा कोर्ट में गलत जानकारी देने के कारण इनको कोर्ट में घसीटा जाएगा ।  मोदी  और अमित शाह का एक ही फंडा है- सारे भ्रष्टाचारी , चोर भाजपा में आ जाओ , आपका शुद्धिकरण हो जाएगा, जो भाजपा में चोर और भ्रष्ट नेता है, मोदी , अमित शाह के रहते बिल्कुल सुरक्षित हैं । विपक्ष में जो भ्रष्ट, चोर नेता  हैं, मोदी  की सीबीआई, ईडी के एक घुड़की से मोदी  के पक्ष में बोलना शुरू कर देते हैं, दूसरा विपक्ष में कई नेता ईमानदार हैं, मोदी जी के सत्ता को चुनौती दे सकते हैं, उनको भी मोदी जी अपने सीबीआई, ईडी से डराना शुरू कर रहे हैं ताकि विपक्ष विहीन भारत बनाया जाए।

आज हमारे नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा उनसे १ हज़ार करोड़ रुपए लेने की बात कही है, मैं भी यह बोल रही हूं कि 17 दिसंबर 2022 को मैं दिल्ली में थी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय भी गई थी। वहां उन्होंने मुझसे भी १ करोड़ लिए हैं।

क्या पूंछताझ के लिए सीबीआई ईडी उन्हे गिरफ्तार करेगी ?