CG ब्रेकिंग : राजधानी एयरपोर्ट पर यात्री के पास से 2 किलो सोना जब्त, करोड़ों आंकी गई कीमत, CISF की टीम ने किया गिरफ्तार, जानिए कहां से लाया जा रहा था इतना सोना.....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर 2 किलो सोना लेकर पहुंचा था।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी के विवेकानंद एयरपोर्ट पर पैसेंजर के पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। पैसेंजर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से रायपुर 2 किलो सोना लेकर पहुंचा था। जिसे सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में लिया है। जब्त सोने की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट से पैसेंजर लखनऊ से रायपुर पहुंचा। चेकिंग के दौरान पैसेंजर के पास से 2 किलो सोना बरामद किया है। पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक है। सीआईएसएफ की टीम ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है। मामले की सूचना पर आईटी की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।