CG BIG BREAKING : सोने-चांदी से भरी मिली कार, विधानसभा चुनाव से पहले कई किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए क्या है पूरा मामला.....
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। खबर मिली है कि चांपा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग चेकिंग पॉइंट्स पर दो वाहनो से सोने -चांदी के जेवर जब्त किया है।




जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। खबर मिली है कि चांपा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग चेकिंग पॉइंट्स पर दो वाहनो से सोने-चांदी के जेवर जब्त किया है। इस में 2.11 किलो सोना और 75.41 चांदी का जेवर बरामद किया गया है। जब्त किये गए जेवर की कीमती 1 करोड़ 80 लाख 17 हजार 960 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा बरामद सोना-चांदी को धारा 102 CRPC के तहत जब्त किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और GST विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। इस मामले में पुलिस ने शंकर लाल सोनी और सौरभ कुमार सराफ को गिरफ्तार भी किया है।