CG - अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही...

CG - अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही...
CG - अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही...

अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के दौरान बस्तर पुलिस की कार्यवाही  

आरोपी के कब्जे से 8.260  लीटर शराब एवं नगदी रकम बरामद   

अनुमानित कीमत 5300/- रूपये

मामला दलपत सागर के किनारे धरमपुरा रोड़ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही    

आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाम आरोपी :- तुलाराम सेठिया पिता स्व.चन्दर सिंह सेठिया जाति सुण्डी उम्र 60 वर्ष 

           निवासी केशलूर थाना परपा जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। 

ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि दलपत सागर के किनारे धरमपुरा रोड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री कर रही है कि सूचना पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा दलपत सागर के किनारे धरमपुरा रोड़ में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ कर पुछताछ किया गया।

उक्त महिला से पुछताछ करने पर अपना नाम तुलाराम सेठिया निवासी केशलूर थाना परपा जगदलपुर,जिला-बस्तर (छ.ग.) की रहने वाला बताया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक थैला में अंग्रेजी शराब रखकर लोगो को अधिक रेट में बिक्री करना बताने से उनके कब्जे एक थैला में अंग्रेजी शराब STERREN- 8 STRONG BEER 02 BOTTLE में 650 ML STOK STRONG BEER 06 BOTTLE  प्रत्येक में 650 ML. मात्रा 5.200 बल्क लीटर किमती 2080 रूपये दूसरे थैला में अंग्रेजी शराब MCDOWELLS NO.1 पौवा शीशी 06 नग प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई मात्रा 1.080 लीटर किमती 1500 रूपये, गोवा व्हीस्की 11 नग पौवा प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई मात्रा 1980 बल्क लीटर किमती 1430 रूपये  कुल शराब की मात्रा 8.260 बल्क लीटर कुल किमती 5010 रूपये  एवं शराब बिक्री के नगदी रकम 290 रूपये को आरोपी से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक- शिवानंद सिंह

उनि.-        राम प्रसाद सिन्हा, प्रमोद ठाकुर 

प्रआर.-        उमेश चंदेल 

आर0  -     युवराज ठाकुर, तामेश्वर मण्डावी, भुपेन्द्र नेताम।