CG पूरक परीक्षा ब्रेकिंग : माशिम ने पूरक परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान…परीक्षा की तारीख़ घोषित, जानिये कब और कितने बजे होगी परीक्षाएं..…….
Cg cgbse announced the dates of supplementary examination




रायपुर 2 सितंबर 2021। 12वी की पूरक परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 17 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने इस बाबत डेट शीट जारी कर दी है।
माशिम की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक 12वीं और 12वीं व्यावसायिक पूरक परीक्षा दोनों 17 सितंबर सं शुरू हो गी।
12वीं की पूरक परीक्षा 17 सितंबर से 30 सितंबर तक और व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा 17 सितंबर से 29 सिंतबर तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षा सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 11 बजे तक आयोजित होगी।