CG - भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी, पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार...

CG - भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी, पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार...
CG - भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी, पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार...

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को पकडने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली 

भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुये थे सभी आरोपी

पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश से किया गया गिरफ्तार

आरोपियो ने सोने का चैन,अंगुठी एवं कान का झुमका व कनौती लेकर हुये थे फरार

मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का

आरोपी :- इस्लाम मोहम्मद पिता कलवा उम्र 42 साल नि0 ग्राम कुतुबपुर थाना ननौता,जिला सहारनपुर उ0प्र0 

जगदलपुर :

विवरण :-

          पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में भगवान दर्शन के नाम पर सोने के जेवरात लेकर हुये फरार हुये आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो प्रार्थिया  चंदा जैन निवासी जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई किक दिनांक 29.06.2024 के सुबह पुजा करके वापस पैदल आ रही थी कि संजय मार्केट के पास दो अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थिया को अपनी बातो में उलझाकर हरिद्वार से आये है, भगवान का दर्शन करायेगें कहकर अपनी बातो में उलझाकर प्रार्थिया के पहने हुये गहने सोने का चैन,अंगुठी, एवं कान का झुमका व कनौटी कीमती 94,000 रूपये को धोखधडी कर जेवरात लेकर फरार हो गये है कि रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420,34 भादवि0,112 भा0न्या0सं0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।  

 

विवेचना :- 

    पुलिस अधीक्षक  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  माहेष्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियो का पता तलाश किया गया। दौरान अनुसंधान के आरोपी इस्लाम मोहम्मद को पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रेदश से पता तलाश कर, हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपने सहयोगी एजाज,फरमान और खालिक के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक बुजुर्ग महिला को अपने झांसा में लेकर भगवान दिखाने का अभिनय किया और उसे आंख बंद कर 51 कदम चलने बोला, पहने हुये आभुषण सोने का चैन,अंगुठी, एवं कान का झुमका व कनौटी को उतरवाकर अपने हाथ रखवा लिया और सभी साथी अपने मोटर सायकल में फरार होना बताया इसके अलावा आरोपी अपने साथियो के साथ उसी दिनांक 29.06.2024 को जिला कोण्डागांव एवं वर्ष 2021 में भी इस प्रकार का अपराध करना स्वीकार किया। इन सभी ठगी के जेवरातो व नगदी रकम को अपने मुखिया जलालुद्दीन उर्फ जलालु नि0 उत्तराखण्ड को देना बताया जिसमें से बंटवारे के 40,000 रूपये मिलना बताया। जिस पर आरोपी को जिला शहरानपुर UP से विधिवत् गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। जिसे रिमांड पर जगदलपुर  न्यायालय द्वारा जेल दाखिल किया गया है। शेष अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - शिवानंद सिंह,सुरेश जांगड़े  

उपनिरी. -  प्रमोद सिंह ठाकुर,अमित सिदार

सहा.निरी-   लंबोदर कश्यप

प्र.आर. - मयाराम नेताम

आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम,संजीवन लकडा