CG Accident ब्रेकिंग : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ़्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचला, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरे की हालत गंभीर, वाहन चालक फरार......
छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पेंड्रा से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।




पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे है। पेंड्रा से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा में अमरकंटक गौरेला रोड पर हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है तो वहीं मृत युवक के शव को पंचनामे के बाद गौरेला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौरेला पुलिस पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।