CG Accident ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर, पिकअप ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौके पर ही हुई मौत, दूसरे ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम.....
जिले से तेज रफ्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के रूडुकेला पुल क पास सोमवार के दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया।




रायगढ़। जिले से तेज रफ्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के रूडुकेला पुल क पास सोमवार के दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
बता दें कि रूडुकेला पुल के पास पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 5321 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिली है। घटना के बाद से लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक ढोरोंबीजा लैलूंगा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।