CG 2 मौतें दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर…. 2 युवकों की मौके पर ही मौत…3 महीने पहले ही हुई थी मृतक की शादी……




डेस्क : कांकेर जिले में एक अज्ञात वाहन ने NH- 30 पर बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। इस हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार-शनिवार की देर रात को हुआ। पुलिस को इस बात की जानकारी तब लगी है, जब इस मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने शनिवार सुबह दोनों का शव देखा। जिसके बाद मौके उन्होंने पुलिस को सूचना दी। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामला चारामा थाना क्षेत्र के नथियानवा गांव का है।जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के उड़कुड़ा निवासी आकाश उइके (25) के साथ समीर तांडिया (20) शुक्रवार रात को बाइक से लखनपुरी से नथियानवा गांव की ओर जा रहे थे। इस बीच देर रात को ही नथियानवा गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि, महज 3 महीने पहले ही आकाश उइके की शादी हुई थी। आकाश टेंट हाउस का काम करता था।
इस हादसे के बाद इलाके के लोगों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि लगभग एक महीने में NH-30 पर हुए सड़क हादसों में कुल 4 मौत हो चुकी है। पुलिस की तरफ से अभी यह पता नहीं चल सका है कि हादसा किस वजह से हुआ है। किसी गाड़ी ने ठोकर मारी और वह किसी तरफ गई है। इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।