बस से नाबालिग लड़का ग़ायब, लखनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

बस से नाबालिग लड़का ग़ायब, लखनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।
बस से नाबालिग लड़का ग़ायब, लखनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

नयाभारत सितेश सिरदार:–बस में सफर कर रहे एक नाबालिग लड़के के खो जाने का मामला प्रकाश में आया है। माता पिता ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जाहिर करते हुये थाना लखनपुर में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 अप्रैल को सोनकिया पैकरा पति रामजतन पैकरा 50 साल साकिन ग्राम दोरना थाना लुन्डरा अपने 10 वर्षीय नाबालिग लड़के को साथ लेकर अम्बिकापुर से शिवम् बस के जरिए अपने लडकी के ससुराल थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम हसडाड बनखेता पारा जा रहे थे। ग्राम हसडाड के पास शाम करीब साढ़े छै बजे दोनों पति-पत्नी बस से उतरे लेकिन नाबालिग लड़का बस से नीचे नहीं उतरा वह कहीं आगे चला गया ।काफी पता तलाश किये नाबालिग का पता नहीं चला । किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जाहिर करते हुए नाबालिग के माता-पिता ने 18 अप्रैल दिन गुरुवार को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस मामले में दफा 363 भादस क़ायम कर नाबालिग लड़के की पता तलाश करने जुटी है। बताया जा रहा है नाबालिग लडका कक्षा चौथी का छात्र है।