बाबू सस्पेंड CG ब्रेकिंग: कलेक्टर ने जारी किया आदेश.... बाबू को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......

बाबू सस्पेंड CG ब्रेकिंग: कलेक्टर ने जारी किया आदेश.... बाबू को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......

 

जशपुर 13 अगस्त 2021। जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कोतबा नगरपंचायत के बाबू को सस्पेंड कर दिया है। पीएम आवास के हितग्राहियों से रिश्वत लेने के मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने कार्रवाई करते हुए नगरपंचायत के सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी विवेक ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ने पीड़ित हितग्राहियों के साथ नगरपंचायत के खिलाफ हल्ला बोल दिया थे। उनके समर्थन में कई लोग भी तो जो धरने पर बैठे थे।

 

 

जारी आदेश में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही दिनेश साहू से अवैध रूप से राशि लिये जाने की शिकायत एवं नायब तहसीलदार बागबहार के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर विवेक ताम्रकार, सहायक ग्रेड-3, नगर पंचायत कोतबा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 

 


जारी आदेश में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आगे कहा है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर (छ.ग.) निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

देखें आदेश