Career in Stock Trending: स्टॉक ट्रेंडिंग में रखते हैं इंट्रेस्ट, तो 12वीं के बाद बनाएं ट्रेडर के तौर पर करियर, इन बातों का रखें विशेष ध्यान...
career in stock trending: If you have interest in stock trending, then make career as trader after 12th, take special care of these things... career in stock trending: स्टॉक ट्रेंडिंग में रखते हैं इंट्रेस्ट, तो 12वीं के बाद बनाएं ट्रेडर के तौर पर करियर,इन बातों का रखें विशेष ध्यान...




Career in Stock Trending :
नया भारत डेस्क : वर्तमान में शेयर बाजार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, ट्रेडिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ होने के साथ-साथ ही इस सेक्टर रोजगार के स्कोप भी काफी बढ़ रहे हैं. बहुत से युवा स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग (Stock Market Trading) में दिलचस्पी ले रहे हैं. आपको एक अच्छा ट्रेडर बनने के लिए फाइनांशियल स्टेटस (Financial Status), फंडामेंटल एनालिसिस (Fundamental Analysis) और टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis) का बेसिक नॉलेज होना बेहद ही जरूरी है.पहले पुराने दिनों में लोग, स्टॉक एक्सचेंज कागज-आधारित फिजिकल शेयर सर्टिफिकेटस के साथ ट्रेडिंग करते थे, लेकिन अब लगभग 100% ट्रेडिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से और इलेक्ट्रॉनिक रूप में सॉफ्टवेयर के उपयोग से होता है. (career in stock trending)
इसके फायदे -
1. इस सेक्टर में एक यह सबसे बड़ा फायदा है कि खुद के मालिक हो सकते हैं.
2. इसमें करेक्ट नॉलेज और स्ट्रेटजी के साथ, मार्केट से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
3. कैश मार्केट से डेरिवेटिव मार्केट तक बढ़ सकते हैं और लीवरेज को अपना फ्रेंड बना सकते हैं.
4. इसमें सेबी रजिस्टर्ड निवेश एडवाइजर या सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट बन सकतें है और कंसल्टिंग कर सकते हैं. (career in stock trending)
योग्यता -
1.कम से कम अगर ट्रेडिंग को सिरियसली लेना चाहते हैं या किसी सम्मानजनक फाइनांशियल इंस्टीट्यूशन या कॉर्पोरेशन में ट्रेडिंग से रिलेटेड करियर बनाना चाहते हैं.
2.ज्यादातर ट्रेडर के पास मैथ्स, फाइनांस, अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स या इंडस्ट्री में डिग्री होती है.
3.यहां डिफाइंड क्राइटेरिया के रूप में, शुरुआत करने के लिए आयु 18 साल हो ऐसा जरूरी नहीं है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की कोई न्यूनतम उम्र नहीं है.
4.डीमैट अकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड की आवश्यक है. इसे खोलते समय केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपने पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी जमा करनी होगी.
5.किसी के लिए इस इंडस्ट्री में इनवेस्टेंट एडवाइजरी या किसी कंसल्टिंग कंपनी में प्रोफेशनल के रूप में काम करने के लिए एनआईएसएम सर्टिफाइड होना ज़रूरी है इतना ही नहीं इकोनॉमिक्स / बिजनेस मैनेजमेंट / फाइनांस या इसी से जुड़े किसी कोर्स में मास्टर या ग्रेजुएट होना जरूरी है.(career in stock trending)