रोका-छेका के शुभारम्भ पर पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाया गया शिविर..विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, वितरित की औषधि..

रोका-छेका के शुभारम्भ पर पशुधन विकास विभाग द्वारा लगाया गया शिविर..विभागीय योजनाओं की दी जानकारी, वितरित की औषधि..

*सुकमा 01 जुलाई 2021/* जिला सुकमा सहित पूरे प्रदेश में रोका-छेका कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इससे खेतों के फसलों को पशुओं से बचाने के साथ ही मानसून के दौरान पशुओं की अच्छी देखभाल गौठानों में की जाएगी।

जिले के 90 गौठानों में आयोजित शुभारम्भ के अवसर पर पशुधन विकास विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर ग्रामीणों एवं पशुपालकों को विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को चारा, मिनरल मिक्सचर औषधि वितरण किया गया एवं पशुओं का एचएस और बीक्यू का टीकाकरण किया गया। पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पशुपालकों को मानसून के दौरान पशुओं में होने वाली बीमारी एवं उनसे बचाव के उपाय के बारे में बताया गया। गौठानों में स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादन अंडे, साबुन, आदि का प्रदर्शन किया गया।