बिग CG न्यूज़ :- खुद को भाजपा नेता बताकर मंत्रालय में नौकरी दिलाने का देता था झांसा, बेरोजगारों से ठगे लाखों रुपए,ऐसे देता था ठगी को अंजाम,आरोपी गिरफ्तार…

बिग CG न्यूज़ :- खुद को भाजपा नेता बताकर मंत्रालय में नौकरी दिलाने का देता था झांसा, बेरोजगारों से ठगे लाखों  रुपए,ऐसे देता था ठगी को अंजाम,आरोपी  गिरफ्तार…

 

 नया भारत डेस्क :- अलग - अलग विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर लिया था रकम।  प्रार्थी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक बेरोजगारों से लिया है 31 लाख 50 हजार रूपये।


 आरोपी स्वयं को बड़े लोगों के साथ संबंध होना बताकर बेरोजगारों को बनाता था अपना शिकार।  आरोपी रकम लेकर प्रार्थियों को लगातार कर रहा था गुमराह।
 प्रार्थियों द्वारा रकम वापस मांगने पर नहीं करता था रकम वापस। आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 90/2020 धारा 420 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।


विवरण -  प्रार्थी फूलचंद साहू एवं अन्य 07 ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मनीष सोनी पिता चंद्रप्रकाश सोनी निवासी रायपुर ने प्रार्थीगणों को अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर पुराना मंत्रालय तहसील रायपुर के पास बुलाता था। प्रार्थीगण जिस विभाग में नौकरी हेतु आवेदन किये थे, उस विभाग की भर्ती परीक्षा के एडमिशन कार्ड की प्रार्थीगण मनीष सोनी के व्हाट्सअप नम्बर में दिये थे।

अलग - अलग विभाग मंे नौकरी लगाने के नाम पर मनीष सोनी ने प्रार्थीगण से पद के हिसाब से राशि की मांग कर रितेश ठाकुर ने 2 लाख, अंजली रूपरेला 4.5 लाख, संजय यादव 1.5 लाख, जितेन्द्र कुमार 3 लाख, मोहसीन कुरैशी 2.5 लाख, हेमलता वर्मा 2.5 लाख, विकेश साहू 3 लाख, मनीष वर्मा 2 लाख, अनुभव शर्मा 3 लाख, फुलचंद साहू 3 लाख, रामफेकर जी 4.5 लाख सहित कुल 31.50 लाख रूपये मंत्रालय के पीछे प्रांगण में फरवरी 2016 से अप्रैल 2016 में अलग-अलग तारीखों व किश्तों में लिया था। मनीष सोनी नौकरी लगाने के नाम लाखों रूपये लेकर प्रार्थियों को फरवरी 2016 से लगातार घुमाते रहा तथा साथ ही बड़े लोगों से संबंध और संपर्क होने का हवाला देकर प्रार्थियों को गुमराह करते रहा। इस प्रकार मनीष सोनी ने प्रार्थीगण से लाखों रूपये प्राप्त कर न हीं नौकरी लगाया और न ही उनका रकम वापस किया कि प्रार्थीगण की रिपोर्ट पर मनीष सोनी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 90/2020 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 


 नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री आंजनेय वाश्णेय (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी गोलबाजार श्री के.के.वाजपेयी को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा आरोपी मनीष सोनी की पतासाजी की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर उक्त प्रार्थियों से लाखों रूपये की ठगी करना स्वीकार किया गया। 


 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।  


गिरफ्तार आरोपी - मनीष सोनी पिता चंद्रप्रकाश सोनी उम्र 46 साल निवासी मकान नंबर 27/98 सांईनाथ प्रोविजन स्टोर्स के पास न्यू शांति नगर थाना सिविल लाईन रायपुर। 
       आरोपी को गिरफ्तार करने मंे निरीक्षक के.के.वाजपेयी, सउनि. आर.पी.गौतम, आर. अमित कुमार एवं नरेन्द्र वर्मा थाना गोलबाजार की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।