नई कार खरीदने का राइट टाइम: 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रहीं कंपनियां.... कार खरीदना साल के आखिरी महीने में समझदारी.... मिलते हैं कई फायदे.... कैलेंडर बदलते ही सालभर पुराना हो जाएगा मॉडल.... जानें कौन सी कंपनी फिलहाल क्या दे रही ऑफर?.....

नई कार खरीदने का राइट टाइम: 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रहीं कंपनियां.... कार खरीदना साल के आखिरी महीने में समझदारी.... मिलते हैं कई फायदे.... कैलेंडर बदलते ही सालभर पुराना हो जाएगा मॉडल.... जानें कौन सी कंपनी फिलहाल क्या दे रही ऑफर?.....

...

नई दिल्ली। साल के आखिरी महीने में सभी कार कंपनियां अपने स्टॉक को खाली करने में लगी हैं। ऐसे में कार कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। दिसंबर महीने में न सिर्फ कार कम कीमत में मिल जाती है, बल्कि कई तरह के फायदे भी मिल जाते हैं। ऐसे में आप नई कार का सपना इस महीने पूरा कर सकते हैं। दिसंबर ऑफर के तहत मारुति अपने कारों पर 45 हजार रुपए तक, हुंडई 50 हजार रुपए तक, टाटा 40 हजार रुपए तक, महिंद्रा 65 हजार रुपए तक और रेनो 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा होंडा, निसान, डैटसन, स्कोडा जैसी सभी कंपनियां अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। 

इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स शामिल होते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद कैलेंडर बदल जाता है। यानी 2021 खत्म होगा और 2022 शुरू हो जाएगा। जब साल खत्म होता है तब कार प्रोडक्शन का ईयर भी बदल जाता है। यानी जिस कार का प्रोडक्शन 2021 में हुआ है, साल बदलने ही उसका मॉडल सालभर पुराना हो जाएगा। अब जो ग्राहक जनवरी 2022 में कार खरीदते हैं वे दिसंबर 2021 में प्रोडक्शन वाली कार नहीं खरीदेंगे, क्योंकि वो सालभर पुराना मॉडल माना जाएगा। 

इसी वजह से ज्यादातर कंपनियां दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं। 1 जनवरी 2022 से कई कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। इनमें सस्ती हैचबैक बनाने वाली मारुति, टाटा से लेकर लग्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज, ऑडी, स्कोडा तक शामिल हैं। ऐसे में आपको इसी महीने कार खरीदने का प्लान कर लेना चाहिए। कारों की कीमत में इजाफा होने के पीछे कच्चे माल का महंगा होना है। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल और ऑपरेशन कॉस्ट की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की जरूरत है। हालांकि अभी कंपनियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे कितने प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाएंगी।

कौन कितना दे रहा है डिस्काउंट – 

दिसंबर के महीने में मारुति अपनी कारों पर 45 हजार रुपये, हुंडई अपनी कारों पर 50 हजार रुपये, महिंद्रा 65 हजार रुपये, रेनॉल्ट 1 लाख 30 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं होंडा, निसान, डैटसन, स्कोडा और टाटा मोटर्स भी अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्कांउट कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित कई दूसरे ऑफर में दिया जा रहा है।