Business Idea: घर बैठे नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस.....कम पूँजी में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई....
Business Idea: Start this business with a job sitting at home..... Business that gives more profit in less capital, will earn big every month.... Business Idea: घर बैठे नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस.....कम पूँजी में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई....




Business Idea :
नया भारत डेस्क : हमारे देश की जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस वजह से रोजगार के क्षेत्र में भी लोगों को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही है।इसकी डिमांड हर सीजन में रहती है. इसलिए इस बिजनेस से सालभर कमाई की जा सकती है. इसमें कोई घोटे का सौदा नहीं है. इस बिजनेस से आप हर महीने 18 से 20 रुपए हर महीने इनकम कर सकते हैं. अगर आप शुरुआत में डर रहे हैं तो इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं. जब अच्छी डिमांड आने लगे तो आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को कर सकते हैं. (Business Idea)
जैम, जेली, मुरब्बा बनाने के बिजनेस में आपको सबसे पहले फलों की जरूरत पड़ेगी, जिनसे आपका प्रोडक्ट बनेगा. फलों से ही जैम और जेली को एक स्वाद दिया जाता है. इसे बनाने के लिए फलों के अलावा आपको चीनी और पेक्टिन की जरूरत होती है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे ही इसे बना सकता है. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. (Business Idea)
कितनी लागत,कितना मुनाफा?
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार जैम, जैली, मुरब्बा बनाने का बिजनेस शुरू करने में आपको करीब 8 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसमें से करीब 2 लाख रुपये तो 1000 वर्ग फुट की बिल्डिंग शेड बनाने में खर्च हो जाएगा. वहीं लगभग 4.5 लाख रुपये कुछ मशीनें खरीदने के लिए चाहिए होगा. इसके अलावा करीब 1.5 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. (Business Idea)
हर महीने कमाएंगे 17 हजार रुपए
अगर रिपोर्ट के हिसाब से देखें तो 8 लाख रुपये के निवेश से आप सालाना 231 क्विंटल जैम, जैली और मुरब्बा बनाएंगे. अगर 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कीमत देखी जाए तो आपकी लागत करीब 5,07,600 रुपये आएगी. वहीं इसे बेचने के बाद आपकी लगभग 7,10,640 रुपये की आमदनी होगी. मतलब आपको करीब 2,03,040 रुपये का मुनाफा होगा. इस तरह आप हर महीने 17 हजार रुपये कमाएंगे. (Business Idea)
मुद्रा लोन स्कीम की ले सकते हैं मदद
रिपोर्ट के आंकड़े भी सांकेतिक हैं. अलग-अलग जगह पर बिल्डिंग पर निवेश अलग-अलग हो सकता है. वहीं अगर बिल्डिंग आपकी अपनी है तो आपकी लागत घट जाएगी, जिससे आपका मुनाफा काफी बढ़ जाएगा. अगर शुरुआत में आपको बिजनेस शुरू करने में पैसों की दिक्कत आ रही है तो आप सरकार की तरफ से ही चलाई जाने वाली मुद्रा लोन स्कीम की मदद ले सकते हैं. (Business Idea)