BSNL Rupees 398 Plan : BSNL ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका! बदल दिया 398 रुपये वाला प्‍लान, यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जाने कितना हुआ नुकसान...

BSNL Rupees 398 Plan: BSNL gave a big blow to its customers! Rs 398 plan has been changed, users will not get unlimited data, know how much loss has happened... BSNL Rupees 398 Plan : BSNL ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका! बदल दिया 398 रुपये वाला प्‍लान, यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जाने कितना हुआ नुकसान...

BSNL Rupees 398 Plan : BSNL ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका! बदल दिया 398 रुपये वाला प्‍लान, यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जाने कितना हुआ नुकसान...
BSNL Rupees 398 Plan : BSNL ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका! बदल दिया 398 रुपये वाला प्‍लान, यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जाने कितना हुआ नुकसान...

BSNL Rupees 398 Plan : 

 

नया भारत डेस्क : भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने महंगे रिचार्ज प्‍लान में बदलाव किया है. लंबी वैलिडिटी और ज्यादा इंटरनेट वाले प्लान में बीएसएनएल के पास कई ऑप्शन है। हालांकि, इस बार बीएसएनएल ने अपने इस प्लान के फायदों में बदलाव किया है। यहां आपको बीएसएनएल के 398 रुपये के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें अब एक फायदा कम कर दिया है, तो इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने 398 रुपये के प्लान के फायदों को घटा दिया है, जिससे अब ये प्लान किफायती नहीं रहा है। (BSNL Rupees 398 Plan)

BSNL का 398 रुपये का रिचार्ज प्लान – पहले मिलते थे ये फायदे :

BSNL के 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 30 दिनों की है। इसमें बीएसएनएल पहले 30 दिनों तक अनलिमिटेड डेटा देता था। इससे आपका सार दिन का काम यानी वर्क फ्रॉम होम का काम हो जाता था। साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS का फायदा मिलता है। ये प्लान बीएसएनएल के हिट प्लान में से एक रहा है। हालांकि, अब बीएसएनएल के इस प्लान अब बदलाव कर दिया गया है। (BSNL Rupees 398 Plan)

अब सिर्फ मिलेंगे ये फायदे : 

टेलीकॉमटॉक (TelecomTalk) के अनुसार बीएसएनएल ने अनलिमिटेड डेटा वाले 398 रुपये के प्‍लान में बदलाव कर दिया है। अब कंपनी अनलिमिटेड डेटा की जगह कंपनी 120GB डेटा देगी। अभी तक इस प्‍लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता था लेकिन अब ये नहीं मिलेगा। पहले की तरह इस प्‍लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। कंपनी के इस फैसले से ग्राहकों को काफी नुकसान होने वाला है। (BSNL Rupees 398 Plan)

अब ये अनलिमिटेड डेटा प्लान की जगह बल्क डेटा प्लान हो गया है। डेटा खत्म होने के बाद स्‍पीड घटकर 40 केबीपीएस पर आ जाएगी। हालांकि, अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस अभी भी इस प्लान में मिल रही है। साथ ही 100 फ्री SMS भी दिये जा रहे हैं। सिर्फ, डेटा की लिमिट में बदलाव कर दिया गया है। (BSNL Rupees 398 Plan)