BSNL Officer VRS: मंत्री जी की मीटिंग में अधिकारी को आ गई झपकी... मंत्री ने निकाला... बैठक में झपकी लेने वाले बीएसएनएल सीजीएम को ‘वीआरएस’... मिल गई हमेशा के लिए छुट्टी....

BSNL Officer VRS, BSNL officer caught napping in telecom minister meeting, Ashwini Vaishnaw news

BSNL Officer VRS: मंत्री जी की मीटिंग में अधिकारी को आ गई झपकी... मंत्री ने निकाला... बैठक में झपकी लेने वाले बीएसएनएल सीजीएम को ‘वीआरएस’... मिल गई हमेशा के लिए छुट्टी....
BSNL Officer VRS: मंत्री जी की मीटिंग में अधिकारी को आ गई झपकी... मंत्री ने निकाला... बैठक में झपकी लेने वाले बीएसएनएल सीजीएम को ‘वीआरएस’... मिल गई हमेशा के लिए छुट्टी....

BSNL Officer VRS, BSNL officer caught napping in telecom minister meeting, Ashwini Vaishnaw news

नई दिल्ली. बैठक में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल के सीजीएम को झपकी लेते हुए पकड़ा और उन्हें तुरंत कमरे से निकालकर वीआरएस लेने को कहा. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की बैठक में झपकी लेते हुए पकड़े गए बीएसएनएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की एक बैठक में अधिकारी ने झपकी ली थी. 

मंत्रिमंडल द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी देने के बाद वैष्णव की बैठक में अधिकारी ने झपकी की थी. केंद्रीय मंत्री ने अखिल भारतीय मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) स्तर की बैठक में बीएसएनएल कर्मचारियों से बेहतरीन प्रदर्शन करने और दो साल में कंपनी की कायापलट करने या फिर वीआरएस का विकल्प चुनने को कहा था. आज उनके वीआरएस को मंजूरी दे दी गई. 

 

अधिकारी बंगलुरु में गुणवत्ता आश्वासन और निरीक्षण (सीजीएम) के रूप में कार्यरत थे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीएसएनएल के 62 हजार कर्मियों को उन्‍होंने अपना रवैया बदल लेने का अल्‍टीमेटम दे दिया है. उन्‍होंने कर्मचारियों को सुधरने या फिर बोरिया-बिस्‍तर समेट लेने को कहा गया है. उनका कहना है कि कर्मचारियों का सरकारी एटीट्यूड कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.