रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 50 यूनिट रक्त हुआ संग्रह




भीलवाड़ा। जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र में लायंस क्लब शक्ति एवं लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के सहयोग से रामस्नेही हॉस्पिटल के सौजन्य से स्व. श्रीमती वीना मंगल जी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धघाटन संस्थान के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर शुभ मंगल, लायंस क्लब शक्ति की अध्यक्षा सोनाक्षी शर्मा, प्रताप क्लब के अध्यक्ष अजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। लायन चंद्रदीप सिंह, लायन गंभीर, पवन पंवार, लायन सुभाष चुग, लायन प्रमोद वगरानी, लायन नवीन वागरेचा, लायन कल्पना, लायन ऊषा, HR हैड रोहित शर्मा, निखार विजयवर्गीय , चंदन चौबे आदि के द्वारा रक्तदान शिविर में सहयोग किया गया।