भाजपा ने सैकड़ों लाभार्थियों से किया सीधा संवाद,सम्मान पत्र भी सौंपा...

भाजपा ने सैकड़ों लाभार्थियों से किया सीधा संवाद,सम्मान पत्र भी सौंपा...
भाजपा ने सैकड़ों लाभार्थियों से किया सीधा संवाद,सम्मान पत्र भी सौंपा...
भाजपा ने सैकड़ों लाभार्थियों से किया सीधा संवाद,सम्मान पत्र भी सौंपा
 
जगदलपुर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन, भाजपा का विशेष जनसंपर्क अभियान जारी
 
प्रधानमंत्री मोदी ने आम जन के लिये लायी अनेक जन उपयोगी योजनायें - रुप सिंह मण्डावी
 
मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ घर घर पहुँच रहा - संतोष बाफना
 
 
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक माह तक चलाये जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान में जनता से सीधे जुड़ने निरंतर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। जगदलपुर विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन आज गुरुवार को स्थानीय रोटरी भवन में किया गया। जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित सैकड़ों की संख्या में लाभार्थी शामिल हुये। भाजपा नेताओं ने सम्मेलन में आये लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया और लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी सौंपा गया। 
 
 
सम्मेलन को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हुये हैं। इन नौ वर्ष में देश विकास की ऊचाईयो को छू रहा है। आमजन के जीवन को बेहतर बनाने संवेदनशील प्रधानमंत्री  मोदी ने अनेक जनउपयोगी योजनायें लागू की हैं, जिसका लाभ जन-जन को मिल रहा है।
 
 
पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,जनधन खाता, ई श्रम कार्ड, स्वनिधि योजना, सम्मान निधि योजना जैसी अनेक योजनाओं से देश की आमजनता सीधे लाभान्वित हो रही है।
 
 
भाजपा देश व आमजन के विकास के लिये समर्पित है और सतत कार्य करती है। कुछ महीनों बाद आगामी होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी होने का आशीर्वाद व अवसर यह जनता जनार्दन देगी। सम्मेलन को कमल चंद भंजदेव व योगेन्द्र पाण्डेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह व आभार प्रदर्शन धरमू मण्डावी ने किया। 
 
लाभार्थी सम्मेलन में प्रमुख रूप से श्रीनिवास राव मद्दी, श्रीधर ओझा,श्रीनिवास मिश्रा, गोदावरी साहू,वेदप्रकाश पाण्डेय,रजनीश पाणिग्रही,नरसिंह राव,अश्विन सरडे,राजेन्द्र बाजपेयी,अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, सुरेश गुप्ता, सतीश सेठिया, फूल सिंह सेठिया,महेश कश्यप, उमाकांत सिंह,मनीष पारेख,मनोहर तिवारी,शैलेन्द्र भदौरिया,आर्येन्द्र सिंह आर्य, संग्राम सिंह राणा,छबिलेश्वर जोशी, अनिल लुंकड़,राजपाल कसेर, दिगम्बर राव,मनोज पटेल, योगेश ठाकुर, शशिनाथ पाठक,योगेश शुक्ला, संतोष बाजपेयी, तेजपाल शर्मा,शीघ्र मिश्रा,अनिमेष चौहान,संतोष त्रिपाठी, रुपेश जैन, हरिप्रसाद कश्यप,लक्ष्मी कश्यप, किरण सेन, महेश्वरी ठाकुर, ममता पोटाई,ममता राणा, परेश ताटी,श्रवण ठाकुर, रितेश सोनी, लाला महावर, सूर्य भूषण सिंह,अभिषेक तिवारी, विकास पात्रो, आदित्य शर्मा, मुरली सेठिया,हरीश पारेख आदि सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।