CG Assembly Elections ब्रेकिंग : बीजेपी ने बूथों को मजबूत करने झोंकी ताकत, 25 हजार बूथों में इतने लाख कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी,जानिए क्या है BJP की चुनावी रणनीति.....
बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दिया है। प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत, ग्राम और बूथ कमेटी बना कर पार्टी को मजबूत बना रही है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारी सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। ऐसे में बीजेपी कहां शांत रहने वाली है। बीजेपी ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दिया है। प्रदेश के सभी पंचायतों में पंचायत, ग्राम और बूथ कमेटी बना कर पार्टी को मजबूत बना रही है।
बूथों को मजबूत करने बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें कि 25 हजार बूथों में बीजेपी के 10 लाख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। 1 कार्यकर्ता को 20 मतदाताओं का जिम्मा सौपा गया है। कार्यकर्ता मतदाताओं के घर तक जाकर कुंडली तैयार करेंगे। वहीं, हर बूथ के लिए पन्ना और पेज प्रभारी बनाए गए हैं।