CG VIDEO ब्रेकिंग: चौकी में पुलिसकर्मियों की कार और बाइक में आगजनी मामला... DSP पर हेड कांस्टेबल ने लगाया रिश्वत लेकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप... VIDEO में चीख-चीख कर कह रहे मैडम पैसे चाहिए तो मैं दे देता... देखिए VIDEO.....




अंबिकापुर 27 मई 2021। एक प्रधान आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वे डीएसपी पर रिश्वतखेरी का आरोप लगा रहे हैं। वे यह आरोप लगाते देखे जा रहे हैं कि डीएसपी को अगर पैसे चाहिए तो वे आरोपियों से ज्यादा पैसे दे सकते हैं, डीएसपी मैडम ऐसा ना करें। मामला अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है। वीडियो में शख्स कुन्नी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी है।
प्रधान आरक्षक के आरोपों पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने कहा कि पुलिस चौकी में जली गाड़ियों के लिए स्टाफ की भी जिम्मेदारी है। जिन लोगों पर आरोप लगाकर शिकायत की गई उनमें दो लोग घटना के समय गांव में थे ही नहीं। एसपी ने कहा, प्रधान आरक्षक को कोई तकलीफ थी तो मेरे पास आते, आईजी के पास जाते।
SP टीआर कोशिमा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। कानून भी कहता है कि चार दोषी भले छूट जाएं, एक निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल ने जो आरोप लगाए हैं वह गंभीर हैं। मामले की जांच एडिशनल SP सुनील शर्मा को सौंप दी गई है। वहीं पुलिस कांस्टेबल को जांच होने तक लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 20-21 मई को चैकी की कड़ी सुरक्षा के बीच चैकी के भीतर रखी कार और मोटरसाइकिल में किसी ने आग लगा दी। कार प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी की थी जबकि मोटरसायकिल सिपाही की। जिस वक्त यह आगजनी हुई, प्रधान आरक्षक समेत स्टाफ चैकी में मौजूद थे।बताते हैं, थाने में खड़ी कार और मोटरसायकिल जलने पर जिन ग्रमाीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें थाना लाया गया, डीएसपी चंचला तिवारी ने थाने से आरोपियों को छोड़ दिया। इसके बाद प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी का वीडियो वायरल हुआ। पूरे मामले में दो जाँच चल रही है।
देखिए वीडियो