Bilaspur News : सिविल जज के 49 पदों पर होगी भर्ती, 24 तक जमा होंगे आवेदन




बिलासपुर। पीएससी ने सिविल जज के 49 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 5 जून से 24 जून तक किए जा सकेंगे। 25 और 26 जून को आवेदन में त्रुटि सुधार किया जा (Bilaspur News) सकेगा।
इसके बाद शुल्क जमा करने पर 27 और 28 जून को आवेदन में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा। 49 पदों में 21 अनारक्षित हैं।
6 अनुसूचित जाति, 15 अनुसूचित जनजाति और 7 पोस्ट ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। बता दें कि पिछले साल सिविल जज के 48 पदों पर-भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई (Bilaspur News) थी।
इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है, जिसके नतीजे भी आ गए हैं। 27 जून को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयु सीमा एक जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता कीबात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी (Bilaspur News) चाहिए।
छत्तीसगढ़ सिविल जज के पद पर आवेदन करने वाले राज्य के बाहर के आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। अधिक जानकारी सीजी पीएससी की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।