Employees Transfers :शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने हटाई तबादलों से रोक, ऐसी रहेगी व्यवस्था…
big news for government employees and officers state government removed the ban on transfers know details हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा (Ban on Transfers) दिया है। Employees Transfers: Good news for government employees-officers, the state government has removed the ban on transfers, the system will remain like this




government employees and officers state government removed the ban on transfers know details
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक को हटा (Ban on Transfers) दिया है। अब विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए जा सकेंगे।आगामी चुनाव से पहले इस फैसले को अहम माना जा रहा है।(government employees and officers state government removed the ban on transfers know details)
हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर है। जयराम ठाकुर कैबिनेट ने बड़ा फैसला करते हुए सभी विभागों में तबादलों से रोक हटा दी है। इसके बाद अब कर्मचारियों के तबादले हो पाएंगे। तबादलों पर रोक दस दिन के लिए हटाई गई है। कैबिनेट बैठक ने 18 जुलाई से 27 जुलाईए 2022 तक दस दिनों के लिए स्थानान्तरण पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है।(government employees and officers state government removed the ban on transfers know details)
बता दें कि सरकार ने हिमाचल में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगाई थी। विशेष परिस्थितियों में सीएम जयराम ठाकुर की मंजूरी के बाद ही तबादले हो सकते थे। लेकिन अब यह रोक हटा दी गई है। कर्मचारियों के पहले की तरह तबादले हो सकेंगे।अधिकारी और कर्मचारी अपने तबादले करवाने के लिए अपने विभागाध्यक्ष को आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश के सरकारी विभागों में अब करीब तीन वर्ष बाद मंत्री स्वयं अपने महकमों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे।(government employees and officers state government removed the ban on transfers know details)