PhonePe यूजर्स को बड़ा झटका: मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा.... 50 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर देनी होगी प्रोसेसिंग फीस.... PhonePe ने शुरू किया ट्रांजैक्शन चार्ज.... फ्री नहीं रहा App का इस्तेमाल......




डेस्क। मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने, पानी और बिजली का बिल भरने, ग्रॉसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, गैस सिलिंडर बुक करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे ऐप का यूज करते होंगे। अब फोनपे यूजर्स के लिए बुरी खबर है। डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है। फोन पे यूजर्स को अब मोबाइल रिचार्ज करने पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वॉलमार्ट समूह की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने UPI ट्रांजैक्शन पर यह नियम लागू किया है। यूजर्स को प्रति ट्रांजैक्शन 50 रुपए से 100 रुपए के रिचार्ज पर 1 रुपए और 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज पर 2 रुपए देने होंगे।
इस तरह फोनपे UPI आधारित ट्रांजैक्शन पर चार्ज लेने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप बन गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने बिल पेमेंट पर लगने वाले चार्ज को लेकर कहा कि हम इंडस्ट्री में ऐसा करने वाले पहले नहीं हैं। सभी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स बिल पेमेंट्स को लेकर चार्ज वसूल रहे हैं। अब यह स्टैंडर्ड प्रैक्टिस हो गया है। अगर किसी बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड की मदद से किया जाता है तो हम इसके लिए प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म पर इसे कन्वीनिएंस फीस के रूप में लिया जाता है।
थर्ड पार्टी के तौर पर ऐप में UPI ट्रांजैक्शन के मामले में फोनपे की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर सितंबर में 165 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन हुए थे। इससे ऐप सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर करीब 40% हो गया है। फोनपे को लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर (IRDAI) से अप्रूवल भी मिल गया है।