Bharat Nepal Yatra : ट्रेन से कीजिए नेपाल की यात्रा! रेलवे ने शुरू की भारत – नेपाल टूर ट्रेन, जानिए डिटेल्स.

Bharat Nepal Yatra: Travel to Nepal by Train! Railways started India-Nepal tour train, know details. Bharat Nepal Yatra : ट्रेन से कीजिए नेपाल की यात्रा ! रेलवे ने शुरू की भारत – नेपाल टूर ट्रेन, जानिए डिटेल्स.

Bharat Nepal Yatra : ट्रेन से कीजिए नेपाल की यात्रा! रेलवे ने शुरू की भारत – नेपाल टूर ट्रेन, जानिए डिटेल्स.
Bharat Nepal Yatra : ट्रेन से कीजिए नेपाल की यात्रा! रेलवे ने शुरू की भारत – नेपाल टूर ट्रेन, जानिए डिटेल्स.

Bharat Nepal Yatra :

 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने इन गर्मियों में नेपाल के मुख्य स्थलों की यात्रा करवाने के लिए योजना बनाई है. इस यात्रा की शुरुआत 28 मई से हो रही है. इसके साथ ही इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के रहने खाने और यातायात की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा की जाएगी. आईआरसीटीसी की तरफ से यात्रा की शुरुआत जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर से होते हुए नेपाल तक के लिए है. इसके बाद सभी यात्रियों को लक्जरी वाहनों के जरिये नेपाल के बेहतरीन पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा. इस पूरे सफर के लिए यात्रियों को 23,680 रुपयों का भुगतान करना होगा जिसमें से 7 रातें और 8 दिन की यात्रा करवाई जाएगी. (Bharat Nepal Yatra)

धार्मिक स्थलों की यात्रा का है प्लान :

वहीं आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि नेपाल टूर में यात्रियों के सभी प्रकार की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही उनके सुझावों पर भी काम किया जाएगा. इस यात्रा के लिए नेपाल के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों पर यात्रियों को घूमाया जाएगा. इस पूरे टूर में नेपाल के फेमस जगहों का चयन किया गया है जिसमें नेपाल के पोखरा में सारंगकोट व्यू प्वाइंट, विंध्यवासिनी मंदिर, डेवी फाल्स, गुप्तश्वेर महादे व गुफा, मनोकामना माता मंदिर, काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वेयर, रायल पैसेल, स्वयंभूनाथ और चेत्तवन में चेत्तवन राष्ट्रीय उद्यान में जंगल की सफारी यात्रा करवाई जाएगी. (Bharat Nepal Yatra)

सभी चीजों के किए गए प्रबंध :

राजेश कुमार ने जानकारी दी की सभी यात्रियों के लिए एसी बस का इंतजाम किया गया है, साथ ही भोजन रहने के लिए बेहतर होटल, साथ ही साथ अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले टूर एक्सपर्ट का भी इंतजाम किया गया है. नेपाल भारत का एक ऐसा पड़ोसी देश है जहां  पर किसी पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ती है. दोनों देशों के लोग बिना किसी रोकटोक के एक दूसरे देश में आवाजाही करते हैं. भारत या फिर नेपाल जाते समय सरकारी पहचान पत्र होना आवश्यक है. बिहार के लोग अक्सर ही नेपाल जाते रहते हैं. (Bharat Nepal Yatra)

कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार से नेपाल के लिए सीधे ट्रेन सेवा को शुरू किया था. इससे बिहार से नेपाल जाने वाले लोगों के लिए अधिक सुविधा हो गई है. इससे पहले नेपाल और बिहार के बीच ट्रेन सेवा चलती रही है लेकिन उसे छोटी लाइन से बड़ी लाइन के लिए परिवर्तित करके वापस से शुरू किया गया है. (Bharat Nepal Yatra)