भैयाथान उपार्जन केंद्र में अतिथियों ने पूजा पाठ कर किया धान खरीदी का शुभारंभ..
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - धान खरीदी केंद्र भैयाथान में बतौर मुख्यातिथि भाजपा मण्डल महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता व किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश पाठक की उपस्थित में मां लक्ष्मी व तराजू की विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि मण्डल महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता ने उपस्थित किसानों से कहा कि आज से अन्नदाताओं का इंतिजार खत्म हो गया है किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है।खरीदी केंद्र में समुचित व्यवस्था की गई है किसानों को खरीदी केंद्र में लाइन ना लगाना पड़े इसके लिए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश पाठक ने उपस्थित किसानों से कहा कि अपना धान समर्थन मूल्य पर बेच कर आप सभी किसान लाभ प्राप्त करें उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार जनहितैषी व किसानों की सरकार हैं भाजपा सदा किसानों के हित मे कार्य करती है, श्री पाठक ने भाजपा सरकार की जमकर बखान करते हुये धान विक्रय करने आये किसानों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में किसानों को जानकारी देते हुए समिति प्रबंधक सनलीत कुशवाहा ने बताया कि भैयाथान समिति में किसानों की पंजीकृत रकबा 1 लाख 6 हजार क्विंटल है।जिसमें धान खरीदी के पहले दिन 5 किसानों से 3 सौ 76 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी।
इस दौरान विराट प्रताप सिंह,प्रणय सिंह,प्रदीप सारथी,विनोद पैकरा,रामअवतार देवांगन , कनेश्वर पाटिल, किसान घनश्याम सिंह, समिति प्रबंधक संलनित कुशवाहा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।