केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल पर लंबे वर्षों की मांग हुई पूरी ...आधा दर्जन गॉंवों के किसानों को होगा लाभ
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर में भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर विधानसभा के मानसून सत्र में 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया।जिमसें ग्राम सुंदरपुर से गुजरने वाली रेण नदी में एनिकीट सह उद्वहन सिचाई योजना(लिफ्ट सिचाई) का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।इस एनिकीट के बनने से सुंदरपुर सहित आस पास के लगभग 5 ग्राम पंचायतों के किसानों की सिंचाई सुविधा सुदृढ़ होगी।
गौरतलब हो कि भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू सहित ग्राम पंचायत सुंदरपुर व आस पास ग्राम के किसानों ने बहुत दिनों से रेण नदी में सिचाई के लिए एनिकीट निर्माण की मांग की जा रही थी।जिसको भटगांव विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल पर 2024-25 के अनुपूरक बजट में मंजूरी मिल गई है। जिसके लिए मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू सहित सुंदरपुर सहित आस पास के सैकडो किसानों ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
एनिकीट निर्माण होने से इन गांवों को मिलेगा लाभ
ग्राम सुंदरपुर से गुजरी रेण में एनिकीट सह उद्वहन सिचाई योजना(लिफ्ट सिचाई) के बनने से ग्राम सुंदरपुर,मसिरा,रगदा,चोपन,सिरसी के किसानों को लाभ मिलेगा साथ ही उद्यानिकी और कृषि विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से भी किसान जुड़ सकेंगे।