*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट... युवा मोर्चा भैयाथान ने दिया एसडीएम को ज्ञापन..करें कार्यवाही नही तो होगा उग्र आंदोलन...*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
भैयाथान - भैयाथान विकासखण्ड के अंतर्गत प्रतापपुर मुख्य मार्ग से ग्राम पासल सिवारी से ओड़गी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग पौने दो करोड़ की लागत का सड़क महज दो माह में ही दम तोड़ दिया । जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो माह पूर्व पूर्ण हुए सड़क निर्माण कार्य आज के स्थिति में सड़क में लगे मटेरियल हवा में उड़ रहे हैं इस तरह की निर्माण के खिलाफ़ आज युवा मोर्चा भैयाथान के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ सड़क का जायजा लेकर एसडीएम के समक्ष आवेदन देकर पुनः सड़क निर्माण की मांग करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की है ।
इस दौरान युवा मोर्चा की टीम जब ग्रामीणों से मिली तो यह बताया गया कि सड़क निर्माण के समय ग्रामीणों द्वारा घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाया गया था और काम भी बंद करा दिया गया था लेकिन जब विभाग के आलाधिकारी मौके पर आए अधिकारियों ने भी सड़क निर्माण देख नाराजगी जाहिर की थी । फिर भी ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद थे कि किसी की परवाह न करते हुए अमानक सामग्री से सड़क निर्माण कार्य किया गया । जिसका आलम यह है कि आज सड़क महज 2 महीने में ही उखड़ रहा है । इस घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है वहीं भाजयुमो ने भी विभाग के खिलाप मोर्चा खोल दिया है , और एसडीएम को ज्ञापन देकर पुनः निर्माण और ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की बात कही गयी है बहरहाल उक्त आवेदन पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।
इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा , विराट प्रताप सिंह , राकेस पाठक , आशीष गुप्ता , संदीप दुबे , नितिन तिवारी , राजेश पाण्डेय , अजित दुबे , मनीष सोनी , अनोज कुशवाहा , सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे ।