CG- सहायक शिक्षक सस्पेंड: गौठान की जमीन पर सहायक शिक्षक ने बनाया मकान, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निलंबन आदेश, देखें.....
Assistant teacher suspended, Assistant teacher built house on Gauthan land, District Education Officer issued suspension order गरियाबंद। टेपकुमार देवांगन सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्रा.शाला सारागांव विकासखण्ड पुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया है। विक शासकीय सेवा में रहते हुए, ग्राम सारागांव में स्थित गीतान (शासकीय भूमि में बलात अवैध कब्जा कर क्षेत्रफल 0.02 हेक्ट. में मकान व बाड़ी बनाकर निवासरत है।




Assistant teacher suspended, Assistant teacher built house on Gauthan land, District Education Officer issued suspension order
गरियाबंद। टेपकुमार देवांगन सहा. शिक्षक (एल.बी.) शास. प्रा.शाला सारागांव विकासखण्ड पुरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश जारी किया है। सहायक शिक्षक शासकीय सेवा में रहते हुए ग्राम सारागांव में स्थित गौठान की शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर मकान व बाड़ी बनाकर निवासरत है।