*गाँजा सहित एक आरोपी गिरप्तार .. भटगांव पुलिस की कार्यवाही...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सूरजपुर - अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में बुधवार, 25 अगस्त को थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दुग्गा खदान रेलवे ओव्हर ब्रीज के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित हाटमेंट भटगांव निवासी विमल गुप्ता उर्फ छग्गन के कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जिसकी कीमत करीब 10 हजार रूपये है। पुलिस ने गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी 29 ए 3005 जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट सहित भटगांव की पुलिस टीम सक्रिय रही।