ग्राम केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के कार्यक्रम में लगभग 4 माह पूर्व हुई चोरी के आरोपीयो को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा। 200 किलोमीटर दूर जिला जांजगीर-चांपा जाकर चोरी के आदतन आरोपियों को कुंडा पुलिस ने खोज निकाला ।

ग्राम केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के कार्यक्रम में लगभग 4 माह पूर्व हुई चोरी के आरोपीयो को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा।

200 किलोमीटर दूर जिला जांजगीर-चांपा जाकर चोरी के आदतन आरोपियों को कुंडा पुलिस ने खोज निकाला ।
ग्राम केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के कार्यक्रम में लगभग 4 माह पूर्व हुई चोरी के आरोपीयो को कुण्डा पुलिस ने धर दबोचा। 200 किलोमीटर दूर जिला जांजगीर-चांपा जाकर चोरी के आदतन आरोपियों को कुंडा पुलिस ने खोज निकाला ।

 

 

 कुण्डा/ प्रार्थी राजेश कुमार चन्द्राकर पिता दुखीराम चन्द्राकर उम्र 50साल साकिन केसलमरा थाना कुण्डा जिला कबीरधाम छ.ग. थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/02/22 को ग्राम केसलमरा में रूद्र चण्डी महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम के अज्ञात चोर के द्वारा सोने की कंठी माला 84 नग दाना, 32 नग कुबरी, 01 नग बडे लाकेट 10 साल पुरानी सोने की माला जुमला करीबन 50 ग्राम (5तोला) किमती करीबन 75000रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 73/2022 धारा -379 भादवि0 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी का पतासाजी हेतु टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रो पता तलाश किया गया दौरान मोबाईल कैमेरे में मिले फुटेज के अनुसार संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान कर आरोपियांन 01. हसीना पति नारायण गडौरी उम्र 60 वर्ष 02. सुनीता पति पुत्तम गडौरी उम्र 45 वर्ष साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो के पेश करने पर सोने कंठी माला का 56 नग सोने का दाना, 16 नग सोने का कुबरी एवं एक नग सोने का राकेट कुल वजनी 35 ग्राम कीमती 176000रूपये का बरामद जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया आरोपियांन को आज दिनांक 09-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।