Multibagger Stock: निवेशकों को जबरदस्त फायदा.... एक दिन में 10 लाख के हो गए 13 लाख.... पहले ही दिन शानदार रिटर्न देकर शेयरधारकों को किया मालामाल.... जानिए कितना चढ़ा भाव.....
Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market Campus Activewear Limited Stock: कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के शेयर ने बेहतरीन शुरुआत की और यह 23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कारोबार की आखिरी सत्र में यह शेयर 292 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 30 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 21.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 29.65 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।




Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market
Campus Activewear Limited Stock: कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड के शेयर ने बेहतरीन शुरुआत की और यह 23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कारोबार की आखिरी सत्र में यह शेयर 292 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 30 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 21.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 355 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 417.70 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह शेयर 378.60 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 29.65 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। (Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market, Campus Activewear Limited Stock)
एनएसई पर शेयर 360 रुपये पर लिस्टेड हुआ, जो इश्यू प्राइज की तुलना में 23.28 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 27.61 प्रतिशत के फायदे के साथ 372.65 रुपये पर बंद हुआ। कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ (IPO) अप्रैल में 51.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड 278 से 292 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। (Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market, Campus Activewear Limited Stock)
स्वास्तिक इनवेस्टमेंट (Swastika Investmart) के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कैंपस एक्टिववियर की शानदार लिस्टिंग पर कहा शेयर प्राइस बैंड से 23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। उन्होंने कहा, कमजोर बाजार के बीच इतने प्रीमियम के साथ लिस्ट होना कंपनी के अच्छे फंडामेंटल और बिजनेस को दर्शाता है। इससे पहले कंपनी के आईपीओ को भी निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। (Best Multibagger Stock, Stock return, Share Market, Campus Activewear Limited Stock)